Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम में खेलेंगी सिंधु

बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम में खेलेंगी सिंधु

शारीरिक और मानसिक रूप से मैं पूरी तरह ठीक है-सिंधु

13 Feb 2023 11:48 AM 335 views

 बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम में खेलेंगी सिंधु

 सुनील शर्मा
नई दिल्ली । भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कहा है कि वह अब फिट हो गयी हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार हैं। सिंधु पैर के स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण पिछले काफी समय से खेल से दूर थीं। ओलंपिक पदक विजेता इस खिलाड़ी को अगस्त में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों के महिला एकल में स्वर्ण पदक जीतने के बाद चोट लगी थी। सिंधु अब लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय के साथ दुबई में मंगलवार से शुरू हो रही बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में खेलने के लिए तैयार हैं। सिंधु ने इस साल की पहली प्रतियोगिता पेट्रोनास मलेशिया ओपन 2023 के साथ वापसी की थी पर उन्हें पहले दौर में स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। सिंधु इसके बाद इंडिया ओपन में भी पहले दौर में बाहर हो गईं थीं। सिंधू ने विश्व बैडमिंटन महासंघ से कहा, ‘मैं अब बिलकुल ठीक हूं। शारीरिक और मानसिक रूप से मैं पूरी तरह ठीक हूं। चोटें लगती रहती हैं पर महत्वपूर्ण है कि आप अपने शरीर को स्वस्थ रखो और हर बार अच्छी वापसी करो। मैं आश्वस्त, सकारात्मक हूं और अपनी गल्तियों से सीख रही हूं। पिछले साल सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशल, स्विस ओपन और सिंगापुर ओपन के रूप में तीन खिताब जीतने वाली सिंधु को एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर पर मौजूदा सत्र में इस सफलता को दोहराने की उम्मीद है।