Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / विश्वकप के लिए भारतीय टीम को करने होंगें कई सुधार

विश्वकप के लिए भारतीय टीम को करने होंगें कई सुधार

नंबर चार पर खेलने वाले श्रेयस अय्यर फिट नहीं है

27 Mar 2023 12:10 PM 677 views

विश्वकप के लिए भारतीय टीम को करने होंगें कई सुधार

पवन शर्मा
मुम्बई । इस साल अपनी ही धरती पर होने वाले विश्वकप में अगर भारतीय टीम को जीत दर्ज करनी है तो उसके अपनी बल्लेबाजी और बेदबाजी बेहतर करनी होगी। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुधार करने के साथ ही नंबर चार पर भी सही खिलाड़ी तलाशना होगा। नंबर चार पर खेलने वाले श्रेयस अय्यर फिट नहीं है। इसके अलावा सही संयोजन भी बनाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम को प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। सीरीज में भारतीय बल्लेबाज तेज और स्पिन आक्रमक के खिलाफ बेबस नजर आये थे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी मिशेल स्टार्ग और स्पिनर एडम जंपा के सामने भारतीय बल्लेबाज आक्रामक की पोल खुल गयी है। इस सीरीज से भारतीय खेमे में चिन्ता की लहर फैल गयी है। जिसे प्रकार सीरीज में भारतीय बल्लेबाज रन को तरसे वह समझ से परे है। इसके अलावा खिलाड़ियों के चोटिल होने से भी भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ी हैं। कप्तान रोहित शर्मा सीरीज में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाये। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी रन बनाने में असफल रहे। पिछले 10 साल की बात करें तो भारतीय टीम ने इससे पहले तक घरलू धरती पर 20 में से 2 ही द्विपक्षीय सीरीज गंवाई थी और अब इस हार ने भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। यह हार इसलिए भी परेशान करनी वाली है क्योंकि इन्ही पिचों पर विश्वकप खेला जाना है। उस पर भी टीम घरेलू हालातों का लाभ उठाने में विफल रही है। यह निराशाजनक कहा जा सकता है। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि टीम इंडिया स्पिन भी नहीं खेल पा रही थी। चेन्नई में खेले गए सीरीज के निर्णायक मैच में नई गेंद को भारतीय बल्लेबाजों ने अपने पर हावी नहीं होने दिया पर जैसे ही गेंद टर्न हुई। टीम के लिए परेशानी शुरु हो गयी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की स्विंग ने परेशान किया था.
वहीं अब आईपीएल शुरु हो जाएंगी जिससे खिलाड़ी टीम20 प्रारुप में लग जाएंगे। इसी बीच महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम को आगाह किया है कि उसे आईपीएल के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में मिली हार हो नहीं भूलना चाहिये क्योंकि विश्व कप में उसे फिर से ऑस्ट्रेलिया से खेलना होगा। अब तक कहा जाता रहा है कि भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट का दबाव नहीं झेल पाती और बिखर जाती है पर अब द्विपक्षीय सीरीज के मुकाबलों में भी कही कमजोरी पायी गयी। तीसरे एकदिवसीय में भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य का पीछा करते हुए एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे थे।