सुनील शर्मा
कोलकाता । डिफेंडर स्लावको दामजानोविच और स्ट्राइकर दिमित्री पेट्राटोस के अच्छे प्रदर्शन से एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल में ईस्ट बंगाल एफसी को 2-0 से हरा दिया। एटीके मोहन बागान की ओर से दामजानोविच ने 68वें और पेट्राटोस ने 90वें मिनट में एक-एक गोल किये। स्लावको ने पहला गोल करने के साथ ही अपनी टीम को जीत दिलायी। दूसरा गोल पेट्राटोस ने किया। एटीके मोहन बागान इस जीत के साथ ही तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है। उसने बेहतर गोल अंतर की बदौलत तीसरा स्थान हासिल करने के साथ ही बेंगलुरू एफसी को चौथे स्थान पर धकेल दिया है। अब उसे प्लेऑफ में घरेलू मैदान पर खेलने का अवसर मिलेगा। इस जीत के साथ ही एटीके मोहन बागान के 20 मैचों में 10 जीत, एक ड्रा और छह हार के साथ ही 34 अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंच गयी है। वहीं दूसरी ओर ईस्ट बंगाल के 19 अंक हैं और दसवें नंबर पर है। उसके एक और हार के साथ ही दसवें स्थान पर खिसक गयी है। ईस्ट बंगाल एफसी को 20 मैचों में से छह में जीत मिली है जबकि वह 13 मैच हारी है। एक मैच बराबरी पर रहा।