Sat, Apr 27, 2024
image
घरेलू बाजार में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों भी बढी है /05 Jul 2023 01:06 PM/    537 views

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आया बदलाव

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई बढ़त से घरेलू बाजार भी प्रभावित हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डब्लयूटीआई  क्रूड 1.36 डॉलर बढ़कर 71.15 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है जबकि ब्रेंट क्रूड लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। घरेलू बाजार में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव आया है। राजस्थान में आज पेट्रोल 81 पैसे और डीजल 73 पैसे नीचे आया है। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमतें 50 पैसे और डीजल 49 पैसे कम हुई हैं। इसी प्रकार कई अन्य राज्यों में भी कीमतों में बदलाव आया है। बिहार, हिमाचल, और उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ गिरावट आई है जबकि महाराष्ट्र में कीमतें बढ़ी हैं। यहां पेट्रोल 59 पैसे और डीजल 57 पैसे महंगा हुआ है। झारखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 22 पैसे की बढ़त रही। वहीं नोएडा में गिरावट के बाद अब पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.43 रुपये और डीजल 89.63 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है जबकि पटना में पेट्रोल 107.76 रुपये और डीजल 94.52 रुपये प्रति लीटर पर आया है चारों महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर है। 
 

Leave a Comment