Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / पीसीबी चेयरमैन अशरफ ने भी इस्तीफा दिया

पीसीबी चेयरमैन अशरफ ने भी इस्तीफा दिया

अशरफ ने अचानक ही अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

20 Jan 2024 03:14 PM 102 views

पीसीबी चेयरमैन अशरफ ने भी इस्तीफा दिया

लाहौर । एकदिवसीय विश्वकप में हार के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में शुरु हुआ इस्तीफों का दौर जारी है। पूर्व मुख्य कोच और टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर के बाद अब बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ के भी अपना पद छोड़ दिया है। अशरफ ने अचानक ही अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। उन्हें पिछले साल जून में ही नजम सेठी की जगह पर पीसीबी प्रमुख बनाया गया था। अशरफ को केवल 7 महीने में ही अपना पद छोड़ना पड़ा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अशरफ ने लाहौर में हुई पीसीबी की मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया। पद छोड़ने के बाद अशरफ ने कहा, पाक क्रिकेट को जिस से भी लाभ हो सकता है मैं सिर्फ उसको लेकर ही काम कर रहा था पर इस वक्त जैसे हालात नजर आ रहे हैं। उसमें हमारे लिए काम करना बहुत ही ज्यादा कठिन हो गया है। अब मेरी जगह पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अगला प्रमुख कौन होगा यह फैसला प्रधानमंत्री को करना है। वहीं गत दिवस ही टीम के तीन विदेशी कोचों मिकी आर्थर, ग्रांट ब्राडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने भी इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा विश्वकप के बाद चयनसमिति के प्रमुख इंजमाम उल हक को भी अपना पद छोड़न पड़ा था।