Sat, Apr 27, 2024
image
उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है /17 Feb 2023 11:30 AM/    1322 views

मुंबई में वेंटीलेटर पर रखे गए नेपाली कांग्रेस नेता चंद्र भंडारी

सोनिया शर्मा
मुंबई । वरिष्ठ नेपाली कांग्रेस नेता चंद्र भंडारी को गुरुवार को एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. काठमांडू के बुद्धनगर स्थित घर में बुधवार रात रसोई गैस सिलेंडर धमाके में नेपाली सांसद भंडारी और उनकी 86 साल की मां हरिकला अधिकारी झुलस गए थे. दोनों को फौरन कीर्तिपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान भंडारी की मां का गुरुवार को निधन हो गया. नेपाल में भंडारी का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने उन्हें देश से बाहर ले जाकर इलाज कराने की जरूरत बताई थी. इसके बाद नेपाली नेता को नवी मुंबई के ऐरोली में नेशनल बर्न्स सेंटर में भर्ती कराया गया. सूत्रों के मुताबिक  चंद्र भंडारी का शरीर 35 फीसदी तक झुलस गया है और उन्हें वेंटिलेंटर पर रखा गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी सर्जरी की जाएगी. काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक भंडारी के निजी सचिव भुवन भुसाल ने नेपाली डॉक्टरों के हवाले से बताया था कि सांसद को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के साथ बाहर के किसी अस्पताल में ले जाया जाए क्योंकि वहां उनकी हालत बिगड़ रही थी. इसके बाद नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भंडारी को एयरलिफ्ट किया गया और गुरुवार को रात के लगभग 8.45 बजे नवी मुंबई के नेशनल बर्न सेंटर में भर्ती कराया गया. सेंटर में प्लास्टिक और कॉस्मेटिक सर्जन डॉक्टर सुनील केसवानी ने कहा कि भंडारी करीब 35 फीसदी झुलस गए हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. केसवानी ने कहा उनके फेफड़ों को नुकसान पहुंचा है फ़िलहाल उनकी हालत स्थिर है।
 

Leave a Comment