Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम नहीं चाहते हैं केन्द्रीय अनुबंध

बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम नहीं चाहते हैं केन्द्रीय अनुबंध

तमीम ने बीसीबी और टीम प्रबंधन से मतभेद के कारण ही विश्व कप में भी भाग नहीं लिया

26 Dec 2023 11:40 AM 150 views

बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम नहीं चाहते हैं केन्द्रीय अनुबंध

ढ़ाका। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से उन्हें केन्द्रीय अनुबंध से बाहर रखने को कहा है। तमीन ने कहा कि वह बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन के साथ बातचीत के बाद ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के बारे में कोई फैसला करेंगे। तमीम ने बीसीबी और टीम प्रबंधन से मतभेद के कारण ही विश्व कप में भी भाग नहीं लिया था। इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में भी नहीं थे। वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी अनुपलब्ध रहे। बीसीबी क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष जलाल यूनुस की ओर से कहा गया, तमीम ने कहा कि उनकी अपनी योजना है और इसलिए उन्होंने हमसे अनुरोध किया है कि उन्हें केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल न किया जाए। तमीम को बीसीबी अध्यक्ष से मुलाकात करनी है उसके बाद ही वह आगे क्या करना है बतायेंगे। उन्होंने तब तक हमसे इंतजार करने के लिए कहा है। तमीम ने अंतिम बार सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला खेली थी। उनके बाहर होने से टीम की बल्लेबाजी प्रभावित हुई है। विश्वकप के दौरान भी टीम को ये अहसास हुआ। इस साल इस बल्लेबाज ने केवल एक टेस्ट और 12 एकदिवसीय मैच खेले हैं।