Wed, Jul 30, 2025

Home/ खेल / मोईन 100 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तीसरे स्पिनर बने

मोईन 100 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तीसरे स्पिनर बने

मोईन के 49.20 के औसत से 101 विकेट हो गये

11 Sep 2023 06:07 PM 592 views

मोईन 100 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तीसरे स्पिनर बने

पवन शर्मा
साउथेम्प्टन ।  इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह देश के तीसरे स्पिनर हैं। इस मैच में मोइन ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 6.00 की इकोनॉमी रेट से पांच ओवरों में 30 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने ऑलराउंडर डेरिल मिशेल और मिशेल सेंटनर को पेवेलियन भेजा। मोईन ने 32 गेंदों पर 33 रन बनाये जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। 
अब 130 एकदिवसीय क्रिकेट मैचों में मोईन के  49.20 के औसत से 101 विकेट हो गये हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा चार विकेट पर 46 रन है। मोईन से अधिक एकदिवसीय विकेट लेने वाले स्पिनर इंग्लैंड के ग्रीम स्वान हैं। स्वान के नाम 79 मैचों में 104 विकेट हैं। वहीं आदिल राशिद के नाम 126 मैचों में 184 विकेट हैं। आदिल इंग्लैंड के अब तक के तीसरे सबसे सफल एकदिवसीय स्पिनर हैं जबकि मोईन चौथे स्थान पर हैं।