Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघ सफारी पर बैन लगा

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघ सफारी पर बैन लगा

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पर एससी का फैसला

06 Mar 2024 12:44 PM 117 views

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क  में बाघ सफारी पर बैन लगा

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट  ने बुधवार को उत्तराखंड  के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क  में बाघ सफारी पर बैन लगा दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि यह साफ है कि राष्ट्रीय वन्यजीव संरक्षण योजना संरक्षित इलाकों से परे वन्यजीव संरक्षण की जरूरत को पहचानती है। आदेश के बाद, अब केवल जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के परिधीय और बफर जोन में बाघ सफारी की छूट दी जाएगी। एससी ने कॉर्बेट में अवैध निर्माण, पेड़ों की कटाई की अनुमति देने के लिए उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री रावत, पूर्व प्रभागीय वन अधिकारी को फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि नौकरशाहों, राजनेताओं ने सार्वजनिक विश्वास सिद्धांत को कचरे में फेंक दिया है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में टाइगर सफारी योजना पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर वकील गौरव कुमार बंसल का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को अपने द्वारा की गई जांच पर एक अंतरिम रिपोर्ट प्रदान करने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा,  एससी ने यह भी निर्देश दिया है कि सफारी बफर एरिया में हो सकती है या नहीं। फिर एससी का कहना है कि जहां तक टाइगर रिजर्व में सफारी के कॉन्सेप्ट का सवाल है तो एससी की गठित कमेटी इस पर गौर करेगी और वही शर्तें लगाएगी।