Sun, Apr 28, 2024
image
75,000 से ज्यादा हो गई बुकिंग्स /11 Nov 2023 12:51 PM/    61 views

मारुति फ्रोंक्स ने मचाई धूम

राहुल शर्मा
नई दिल्ली । मारुति फ्रोंक्स को ग्राहकों का जमकर प्यार मिल रहा है। इसकी लॉन्चिंग के बाद से ही मार्केट में धूम मच गई है। जानकारी के मुताबिक मार्केट में इसके लिए काफी के तेज़ी से डिमांड बढ रही है। अप्रैल में लॉन्च हुई इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के 75,000 से ज़्यादा इकाइयां सेल की है। फिलहाल मारुति फ्रोंक्स को 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा$, ज़ेटा और अल्फा शामिल हैं। वहीं इसमें दो इंजन दिए गए हैं। पहला 1.2-लीटर पेट्रोल और दूसरा 1.0-लीटर टर्बाे पेट्रोल इंजन है। 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 90 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.0-लीटर टर्बाे पेट्रोल इंजन 100 एचपी की पावर और 147 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, ऑटोमेटिक और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स विकल्प दिए गए हैं। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1765 मिमी, ऊंचाई 1550 मिमी और व्हीलबेस 2520 मिमी है। वहीं ये गाड़ी भारतीय मार्केट में अन्कि वाहनों को टक्कर देगी।
 

Leave a Comment