Sat, Aug 02, 2025

Home/ खेल / ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उसमान ख्वाजा की बेटी अस्पताल में भर्ती

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उसमान ख्वाजा की बेटी अस्पताल में भर्ती

उमसान की बेटी को एलर्जी के कारण अस्पताल होना पडा

21 Nov 2023 01:46 PM 273 views

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उसमान ख्वाजा की बेटी अस्पताल में भर्ती

राहुल शर्मा
नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उसमान ख्वाजा की बेटी को एलर्जी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम जब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम को हराकर अपने छठे विश्व कप खिताब का जश्न मना रही थी तो उसमान ख्वाजा की बेटी अस्पताल में भर्ती थी। ख्वाजा ने एक पोस्ट में इसका जिक्र किया और साथ ही साथ जिन बच्चों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता, उनके प्रति सहानूभुति भी जताई है। दरअसल, उमसान की बेटी को एलर्जी के कारण अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। इसका जिक्र करते हुए उन्होंने पोस्ट में लिखा कि कुछ दिन पहले मेरी बेटी आयशा को बगीचे में एक कीड़े के काटने से हुई एलर्जी के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा। मैं बहुत आभारी हूं कि उसे बिजली, पानी के साथ अस्पताल में पूर्ण चिकित्सा उपचार मिला। यह बात मेरे दिल को इस हद तक तोड़ देती है कि वहां मौजूद बच्चों की हालत अगर इतनी खराब हो जाती है तो क्या उन्हें ऐसा इलाज मिल पाता है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें ऐसी देखभाल मिल सकी। उस्मान ने कहा कि मेरे माता-पिता ने मुझे जो सबसे बड़ा उपहार दिया वह इस खूबसूरत देश में आना था। दुर्भाग्य से बहुत से लोग उतने भाग्यशाली नहीं हैं। आप यह नियंत्रित नहीं कर सकते कि आप कहां पैदा हुए हैं या आपको जीवन में क्या अवसर मिलते हैं। यह राजनीतिक नहीं है, यह मानवाधिकारों के बारे में है। एक बच्चे का जीवन दूसरे से अधिक मूल्यवान नहीं है। वे कहां से हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस जाति धर्म या रंग के हैं। हम सब बराबर हैं। अफसोस की बात है कि यह हमेशा ऐसा महसूस नहीं होता।