Sat, Apr 27, 2024
image
भारत-पाक हाइप्रोफाइल मुकाबले से पहले रऊफ लगे विराट से गले /02 Sep 2023 10:45 AM/    118 views

भारत के खेल जीतने की 99ः संभावना

सुनील शर्मा
नई दिल्ली। नेशनल एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले, उन प्रशंसकों के लिए एक पॉजीटिव अपडेट है जो पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सबसे बड़े संघर्ष को देखने के लिए उत्साहित हैं। दरअसल, वेदर डॉट कॉम के अनुसार सुबह शनिवार को बारिश के आसार कम हैं, हालांकि मौसम में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं। ऐसे में  टॉस समय पर होने की उम्मीद है। आज दर्शकों को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिल सकती है। इस मैचे से पहले लोग काफी एक्साइटेड है। पल्लेकेले के स्थानीय प्रशंसक ने भी कहा कि मौसम साफ है और वह भारत को जीतते देखने के लिए उत्साहित हैं। मौसम बहुत अच्छा है, मौसम साफ है और भारत के खेल जीतने की 99ः संभावना है।
 वहीं इस एशिया कप के रोमांचक मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की आपसी मुलाकात का वीडियो सामने आया है जो  चर्चा में है। दरअसल, हारिस रऊफ और विराट कोहली प्रैक्टिस मैच के दौरान एक दूसरे को गले लगते हुए दिखे और काफी लंबी बातचीत भी की।  इतना ही नही दोनों में 50 ओवर फॉर्मेट को लेकर बात बी हुई।  वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बाबर आजम में भी मुलाकात हुई।  इसके अलावा किंग कोहली ने पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ियों शाहीन शाह आफरीदी और शादाब खान से भी मुलाकात की। 
बता दें कि यह वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  ने शेयर किया। दरअसल, यह मुलाकात प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुई वीडियो में रऊफ विराट से कहते है कि जहां से गुजरता हूं लोग कोहली-कोहली की आवाज लगाते हैं। यह सुनते ही विराट कोहली हंसने लगते हैं. फिर दोनों ही लोग आगे बढ़ते हैं और एक दूसरे को गले लगा लगाते है, इसके बाद  विराट रऊप से पूछते हैं कि बॉडी ठीक है? फिर रऊफ कहते हैं, बस लगे हुए हैं।  विराट का इशारा वर्ल्ड कप की तरफ था. यह सुनते ही हारिस रऊफ ने कहा कि बस पागल हो रहे हैं, बैक टू बैक मैच हैं। 
विराट कोहली से वीडियो में हारिस रऊफ कह रहे हैं कि अभी तो अफगानिस्तान से सीरीज खेली है, लेकिन जब आपके साथ खेलते हैं तो मजा आता है।  बता दें कि विराट और रऊफ में काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं इतना ही नहीं विराट ने एशिया कप 2022 में अपनी साइन की हुई जर्सी भी हारिस रऊफ को दी थी।

Leave a Comment