पवन शर्मा
मुंबई । बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अब रणजी ट्रॉफी में आंध्र टीम की कप्तानी छोड़ दी है। हनुमा ने कहा है कि अब वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहते हैं। हनुमा के कप्तानी छोड़ने के कारण आंध्र के ग्रुप बी मैच में मुंबई के खिलाफ रिकी भुई टीम को टीम की कप्तानी दी गयी है। एक एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हनुमा ने शायदा बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़ी है। इस बल्लेबाज ने बंगाल के खिलाफ बराबरी पर रहे पहले मैच में 51 रन बनाए थे। वहीं इस सत्र के शुरू होने से पहले वह मध्य प्रदेश जाने का विचार कर रहे थे। इसका कारण ये है कि वह अपना अंतरराष्ट्रीय करियर पटरी पर लाने के लिए घरेलू कोच चंद्रकांत पंडित के मार्गदर्शन में खेलना चाहते थे। विहारी ने भारत की ओर से 16 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक की सहायता से 33.56 के औसत से 839 रन बनाये हैं। हनुमा पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर हैं और ऐसे में उनका लक्ष्य रणजी में अधिक से अधिक रन बनाकर टीम में वापसी का प्रयास करना है।