Sun, Apr 28, 2024
image
-मुख्य सचिव ने समीक्षा की /02 Dec 2023 02:11 PM/    34 views

हरियाणा की अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया

भिवानी । हरियाणा के भिवानी में शनिवार और रविवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। शुक्रवार को सीएम खट्टर ने निर्देश दिए की सभी अधिकारी, कर्मचारी इसे गंभीरता से लें। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने प्रदेश के बड़े अफसरों व उपायुक्तों और पुलिस के अधीक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एचटेट की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर निदेशक सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा आशिमा बराड़, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह एवं बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने भी अध्यापक पात्रता परीक्षा के सफल संचालन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए संबोधित किया। बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने बताया कि परीक्षा की पल-पल की मॉनिटरिंग करने के उद्देश्य से भिवानी बोर्ड मुख्यालय पर एक हाईटेक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में एचटेट का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

Leave a Comment