सोनिया शर्मा
नई दिल्ली । शीतलहर और कोहरे के कारण कड़कड़ाती ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर और ठंड की चपेट में है। भयंकर सर्दी के बीच कोहरा भी काफी घना हो गया है। कड़ाके की ठंड पड़ रही है और रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। ऐसे में ट्रेन में सफर करने वालों की ठंड से हालत हालत खराब है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरे से राहत नहीं मिली है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भी कोहरा घना हो गया है। बिहार में तो कई स्थानों पर 50 मीटर दूर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। इसलिए देश के विभिन्न इलाकों से दिल्ली आने वाली ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। 6 घंटे की देरी से रेलगाड़ियां चल रही हैं।