Sat, Apr 26, 2025

Home/ शिक्षा / बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी तक हुई थीं आयोजित

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी तक हुई थीं आयोजित

करीब 13 लाख परीक्षार्थी हुए थे बीएसईबी 12वीं परीक्षा में शामिल

23 Mar 2024 12:57 PM 142 views

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी तक हुई थीं आयोजित

नई दिल्ली। इंतजार के बाद फाइनली बिहार बोर्ड की ओर से बारहवीं कक्षा के नतीजो की डेट का एलान कर दिया गया है। इसके मुताबिक, आज 23 मार्च, 2024 को इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट का एलान बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे। नतीजों के साथ-साथ टॉपर्स की सूची, जिलेवार बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की लिस्ट सहित अन्य डिटेल्स भी जारी की जाएगी। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाए रखें।