Sun, Apr 28, 2024
image
केवल एक स्थान से नहीं जीता जा सकता मैच /22 Aug 2023 11:45 AM/    996 views

चौथे नंबर के बल्लेबाज के लिए हैं कई खिलाड़ी - गांगुली

सुनील शर्मा
मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि चौथे नंबर के बल्लेबाज की कमी को लेकर जो चिन्ता जतायी गयी है वह बेकार है। गांगुली ने कहा कि इस क्रम में खेलने के लिए हमारे पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं पर उन्हें लगातार अवसर देने होंगे। उन्होंने कहा कि किसी एक स्थान को लेकर जरुरत से ज्यादा बातों की कोई जरुरत नहीं हैं। अन्य स्थानों की तरह ही ये भी एक नंबर है और केवल एक स्थान पर ध्यान देकर विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट को नहीं जीता जा सकता बल्कि हर क्रम पर हमें अच्छा खेलना होगा। गांगुली ने कहा कि टीम प्रबंधन को एक खिलाड़ी को तय कर उसे चौथे स्थान पर लंबे समय तक मौका देना चाहिए। गांगुली ने कहा, ‘देश में काफी प्रतिभाएं हैं। मैं इस तरह की शिकायतें सुनता रहता हूं कि हमारे पास यह नहीं है, वह नहीं है पर हमारे पास बहुत कुछ है और समस्या यह है कि हम फैसला नहीं ले पाते हैं। उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी में चौथे क्रम को लेकर मुख्य कोच राहुल द्रविड़, चयनकर्ताओं और कप्तान रोहित शर्मा को किसी एक बल्लेबाज को तय कर खेलने देना चाहिये।  
गांगुली ने कहा, ‘चौथा क्रम सिर्फ एक नंबर है और इसमें कोई भी फिट हो सकता है। मैंने एक दिवसीय क्रिकेट में मध्य क्रम में शुरुआत की और फिर पारी की शुरुआत करने लगा क्योंकि मुझे तब कप्तान रहे सचिन तेंदुलकर ने ऐसा आदेश दिया था। सचिन के साथ भी ऐसा ही हुआ था। गांगुली ने कहा,  ‘सचिन ने करियर की शुरूआत में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। जब उनके कप्तान ने उन्हें पारी शुरु करने के लिए कहा तो वह एक विश्व स्तरीय सलामी बल्लेबाज खिलाड़ी बन गए। नंबर चार पर कोई भी खेल सकता है। इसके लिए वहां विराट कोहली , श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे पर्याप्त खिलाड़ी हैं। 
वहीं उन्होंने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की सराहना करते हुए उम्मीद जतायी कि वह एशिया कप में बेहत प्रदर्शन करेगा। गांगुली ने कहा, ‘वह अच्छा बल्लेबाज है लेकिन मुझे लगता है कि जब आप बड़े टूर्नामेंट खेलते हैं तो आपको कुछ अनुभव की जरूरत होती है। गांगुली ने कहा कि आने वाले टूर्नामेंटों में कलाई के स्पिनर भारत के लिए महत्वपूर्ण होंगे। इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘हमारे पास बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज, मोहम्मद) शमी के अलावा स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी हैं। साथ ही कहा, ‘मैं हमेशा (युजवेंद्र) चहल का टीम में चयन करूंगा, मैं कलाई के स्पिनरों को पसंद करूंगा। मुझे नहीं पता कि चयनकर्ता क्या सोचते हैं लेकिन मैं हमेशा कलाई के स्पिनरों का चयन करुंगा। 

Leave a Comment