Sat, Apr 27, 2024
image
खासकर गर्मियों से इसे पीने से आपको हेल्दी रहने में मदद मिलेगी /27 Mar 2024 02:14 PM/    26 views

नारियल खाने या पीने से एक-दो नहीं बल्कि मिलते हैं कई सारे फायदे

नई दिल्ली। नारियल हर रूप में बहुत ही काम की चीज़ है, फिर चाहे वो उसका पानी हो, फल हो या फिर तेल हो। यही कारण है कि सभी अपने घर में नारियल का इस्तेमाल किसी न किसी रूप में ज़रूर करते हैं। गर्मी का मौसम आते ही नारियल पानी जरूर पीना चाहिए। इससे आप हीट स्ट्रोक से बचेंगे और शरीर में पानी की कमी भी नहीं होगी।

तो आइए जानते हैं नारियल के गजब के फायदों के बारे में।

  •     पोषक तत्वों की खानः नारियल प्रोटीन, कार्ब्स, हेल्दी फैट्स, फाइबर, मैंगनीज, कॉपर, पोटैशियम, आयरन, जिंक, सेलेनियम जैसे पोषक तत्वों से भरा होता है।
  •     हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंदः नारियल से निकलने वाले तेल से गुड कोलेस्ट्रॉल बूस्ट होता है, बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है, और साथ ही बेली फैट भी कम होता है, जिससे हार्ट संबंधी समस्याओं का जोखिम भी कम होता है।
  •     ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रखेः नारियल में कम मात्रा में कार्ब्स पाए जाते हैं और यह एमिनो एसिड, हेल्दी फैट और फाइबर से युक्त होता है जिससे यह ब्लड शुगर कंट्रोल करने में सहायक होता है।
  •     हड्डियों को मजबूती देः नारियल में मौजूद मैंगनीज और फॉस्फोरस हड्डियों के लिए बहुत ही अहम होता है।
  •     पॉवरफुल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूरः इसमें पॉलीफेनोल एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो कोशिकाओं को डैमेज होने से बचाते हैं। इससे कई तरह की बीमारियों से बचाव भी होता है।
  •     एनर्जी का स्रोतः नारियल का पानी पीने से आपको फौरन एनर्जी मिल खाने या इसका प तत एनर्जी का एक बेहतरीन स्रोत है। इसमें मीडियम चेन ट्राईग्लिसराइड पाया जाता है जो कि एक तरह का सैचुरेटेड फैट है और शरीर में जाते ही तत्काल ये एनर्जी में बदल जाता है।
  •     हाइड्रेटेड रखेः नारियल में पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट पाए जाते हैं, जो शरीर को हाइड्रेटेड करने का काम करते हैं।
  •     स्वास्थ्य के साथ स्वाद बढ़ाएः नारियल की चटनी हो या नारियल का बुरादा, इससे बनने वाली बर्फी हो या ग्रेनोला कुकीज़, सभी क्यूज़ीन में नारियल न सिर्फ पोषण देता है बल्कि खाने का स्वाद भी बढ़ाता है।


 

Leave a Comment