Sun, Apr 28, 2024
image
एशेज हो सकती है करियर की अंतिम सीरीज /10 Jul 2023 12:53 PM/    126 views

वॉर्नर को मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम में जगह मिलना मुश्किल

सुनील शर्मा
लंदन । पिछले काफी समय से खराब फार्म से गुजर रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को अब बाहर किया जाना तय लगता है। एशेज सीरीज में भी पहले देनो मैचों में वार्नर असफल रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्होंने अपना अंतिम  टेस्ट मैच खेल लिया है। कप्तान पैट कमिंस ने भी कहा है कि मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट में वॉर्नर खेलेंगे या नहीं कहा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा है कि हेडिंग्ले में हार के बाद टीम प्रबंधन  अपने सभी विकल्प खुले रखेगा। वॉर्नर धीरे-धीरे अपने टेस्ट करियर के अंतिम चरण में हैं। ऐसे में ये एशेज सीरीज उनकी अंतिम सीरीज हो सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए उनका चयन बड़ी मुश्किल से हुआ था। कमिंस से जब पूछा गया कि क्या कैमरून ग्रीन और मिशेल मार्श को टीम में शामिल करने के लिए वॉर्नर को हटाया जा सकता है तो उन्होंन वार्नर की जगह तय होने की बात नहीं करते हुए कहा कि टीम अपने सभी विकल्प खुले रखेगी। उन्होंने कहा, हम अपने सभी विकल्प खुले रखेंगे। हमारे पास अब 9 या 10 दिन ही बचे हैं, इसलिए हमें कोई जल्दी नहीं है। कैमरुन को मैनचेस्टर के लिए फिट होना चाहिए। हम विकेट पर नजर डालेंगे, बातचीत करेंगे और सर्वश्रेष्ठ अंतिम ग्यारह उतारेंगे। वॉर्नर ने लॉर्ड्स टेस्ट में पहली पारी में तेजी से अर्धशतक लगाया था पर लीड्स में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
 

Leave a Comment