नई दिल्ली। नीट एमडीएस 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की ओर से नीट एमडीएस 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल यानी कि 15 मार्च, 2024 को रिलीज किए जाएंगे। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी परीक्षा का आयोजन 18 मार्च, 2024 को होना है। हाल ही में परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो दोबारा से ओपन की गई थी। इसके तहत, कैंडिडेट्स को एग्जाम के लिए आवेदन करने का मौका दिया गया था। इस दौरान, अभ्यर्थियों को करेक्शन का मौका नहीं मिला था। इसलिए अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि में एक बार में ही परीक्षा फॉर्म पूरी तरह से ठीक भरने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कैंडिडेट्स का एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट न हो।
वहीं, अब कल यानी कि पंद्रह तारीख को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र रिलीज किए जाएंगे। बता दें कि नीट एमडीएस 2024 के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की डेट 30 जून, 2024 तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि इस परीक्षा को स्थगित करने के लिए कैंडिडेट्स लंबे समय से मांग कर रहे थे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ है। परीक्षा अपने शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए। सबसे पहले प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें