Sat, Apr 27, 2024
image
2023 की जगह एक साल बाद 2024 में वेस्टइंडीज के साथ घरेलू टी20 सीरीज होगा /21 Oct 2022 01:38 PM/    598 views

पाक ने वेस्टइंडीज के साथ घरेलू टी20 सीरीज के कार्यक्रम को बदला

कराची । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि वह जनवरी 2023 की जगह एक साल बाद 2024 में वेस्टइंडीज के साथ घरेलू टी20 सीरीज खेलेगा। पीसीबी ने कहा कि व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए उसने ये बदलाव किये हैं। पीसीबी ने कहा कि उसने ये बदलाव व्यस्त कार्यक्रम को को देखते हुए क्रिकेट वेस्टइंडीज से बात करने के बाद ही किये हैं। बोर्ड तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला को स्थगित करने पर सहमत हैं। पहले टी20 सीरीज का आयोजन जनवरी 2023 में होना था पर अब इसे 2024 के शुरुआती तीन महीनों में आयोजित किया जाएगा। पीसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह फैसला इसलिए भी किया गया क्योंकि 2024 में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का आयोजन होना है, जिसकी मेजबानी जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका मिलकर कर रहे हैं। वहीं इससे पहले छोटे प्रारूप की श्रृंखला खेलने से दोनों ही टीमों को टूर्नामेंट की तैयारी में सहायत मिलेगी।

  • Hello World! https://d3e0he.com?hs=9a0e658fe06693f6033e811a474674be&

    u84a19

    07 Feb 2023 02:41 PM
  • ? ?o?po?o ?pe?e?? cy?o?.Coo??ae? Ba? o ?a?o??oc?? ?o???ep???? ??c?a???? Ba? ???e?. ??? a????a??? ?a?e?o ?o?epe????? ???e?a c ?o???e???? ?a?co? ?a ????p?? ?epe????? ?o ?a??o? ?pe?e??o? cc???e => https://forms.gle/RgCzW5iv7UHjL5mS8?hs=9a0e658fe06693f6033e8

    sq1gk2

    08 Dec 2022 07:13 AM

Leave a Comment