Sun, Apr 28, 2024
image
4 रुपये की तेजी के साथ 71,421 रुपये के भाव पर खुली /12 Jul 2023 12:48 PM/    182 views

सोने, चांदी की कीमतें ऊपर आयीं

राहुल शर्मा
नई दिल्ली । घरेलू बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमतों में आये बदलाव से कीमतों में ये उछाल आया है। सोने के वायदा भाव भी बढ़कर 59 हजार के करीब पहुंच गए हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी की कीमतें बढ़ी हैं। ये 304 रुपये की तेजी के साथ 71,421 रुपये के भाव पर खुली। ये 71,421 रुपये के भाव पर दिन के  उच्च और 71,333 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन के निचले स्तर पर पहुंच गयी। वहीं मई माह में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर शीर्ष स्तर पर पहुंच गए थे। चांदी के साथ ही आज सोने के वायदा भाव में भी तेजी रही। एमसीएक्स पर सोने का बेंचमार्क अगस्त अनुबंध् 127 रुपये की बढ़त के साथ 58,900 रुपये के भाव पर खुला। यह कॉन्ट्रैक्ट 103 रुपये की तेजी के साथ 58,876 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 58,908 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 58,854 रुपये के भाव पर निचला स्तर हासिल किया। 

Leave a Comment