Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / एशियाई कुश्ती चौंपियनशिप 28 मार्च से होगी

एशियाई कुश्ती चौंपियनशिप 28 मार्च से होगी

एशियाई चौंपियनशिप का आयोजन दिल्ली में तीन साल में दो बार होगा

23 Dec 2022 01:15 PM 416 views

 एशियाई कुश्ती चौंपियनशिप 28 मार्च से होगी

राहुल शर्मा
नई दिल्ली । 2023 सीनियर एशियाई कुश्ती चौंपियनशिप का आयोजन यहां 28 मार्च से दो अप्रैल तक किया जाएगा। यूनाईटेड वर्ल्ड रेस्लिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने घोषणा की है कि अगले साल से होने वाली इस रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिताओं के दौरान पहलवानों को उनके वजन में दो किलोग्राम तक की राहत दी जाएगी। एशियाई चौंपियनशिप का आयोजन दिल्ली में तीन साल में दो बार होगा। इससे पहले यहां फरवरी 2020 में भी यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट हुआ था। वजन में दो किग्रा तक की राहत देने के लिए यूडब्ल्यूडब्ल्यू ब्यूरो ने एक बैठक की थी। उसमें इसे मंजूरी दी गयी थी। ब्यूरो के समक्ष भार वर्ग में दो किग्रा की राहत का प्रस्ताव रखा गया जिसे स्वीकार कर लिया गया। इस कदम से पहलवान भविष्य की रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिताओं में अधिक भार वर्ग की जगह अपनी पसंद के भार वर्ग में उतर पायेंगे।