Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / एक्सयूवी 500 को बाजार में उतारने की तैयारी में महिंद्रा एंड महिंद्रा

एक्सयूवी 500 को बाजार में उतारने की तैयारी में महिंद्रा एंड महिंद्रा

टीजर में दिखाई दे रही कार को पूरी तरह से कवर किया गया है

24 Dec 2022 01:36 PM 345 views

एक्सयूवी 500 को बाजार में उतारने की तैयारी में महिंद्रा एंड महिंद्रा

मुंबई । महिंद्रा एसयूवी सेगमेंट में खाली स्पेस को भरने के लिए जल्द ही अपनी नई एसयूवी मार्केट में उतार सकती है इसका संकेत महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य डिजाइन अधिकारी ने नई महिंद्रा एसयूवी का टीजर जारी करके दिया है। इस ‘टीजर के आने से मार्केट में कंपनी के बंद हो चुके मॉडल एक्सयूवी 500 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। टीजर में दिखाई दे रही कार को पूरी तरह से कवर किया गया है मगर फिर भी इसकी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं जिसमें इसका बड़ा व्हील आर्क रूफ रेल्स के साथ सॉलिड शोल्डर लाइट अपराइट विंडशील्ड बड़े साइज का नए डिजाइन वाला फ्रंट बंपर और दिया गया है। इसके साथ ही इस एसयूवी के रियर डिजाइन को देखने पर पता चलता है कि इस एसयूवी में कंपनी बड़ा बूट स्पेस देने वाली है।