Sat, Apr 27, 2024
image
टीम को ऐसे तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों की सख्त जरूरत /22 Dec 2023 10:52 AM/    212 views

केकेआर नहीं खरीद पायी मध्यक्रम के लिए स्टार बल्लेबाज

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 24 के लिए हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी गेंदबाजी तो मजबूत कर ली है पर उसे ये फैसला भारी भी पड़ सकता है। इसका कारण ये है कि स्टार्क पर मोटी रकम लगाने से फ्रैंचाईजी के पास पैसे नहीं बचे और वह किसी बेहतर बल्लेबाज को नहीं खरीद पायी है। इससे उसका बल्लेबाज संतुलन खराब होता दिख रहा है। उसे मध्य क्रम में एक ऐसे बल्लेबाज की जरुरत थी, जो श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह का भार कम कर सके पर अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है। नीलामी के बाद ये नजर आ रहा है कि केकेआर इस कमी को दूर नहीं कर पाया है और इसका नुकसान उसे बल्लेबाजी में उठाना पड़ेगा। वह केवल एक बल्लेबाज मनीष पांडे को खरीद पायी। 
मनीष एक अच्छे बल्लेबाज हैं पर आजकल उनका बल्ला नहीं चल रहा।  मनीष टीम की पहली पसंद नहीं थे पर पैसे की मजबूरी के कारण उन्हें खरीदना पड़ा। ऐसे में श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा और रिंकू सिंह को साथ ही लिए मनीष के अलावा कोई अन्य मैच विजेता खिलाड़ी नहीं मिला है। केकेआर ने इस बार नीलामी में स्टार्क सहित 10 खिलाड़ी खरीदे। इनमें 4 भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। विदेशी खिलाड़ियों में मिचेल स्टार्क के अलावा मुजीब उर रहमान , शेन रदरफोर्ड  और गट एटकिंसन के अलावा पांच भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे , केएस भरत , चेतन सकारिया , अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह और साकिब हसन को भी उसने खरीदा है।
नीलामी से पहले साफ था कि केकेआर को ऐसे तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों की सख्त जरूरत है, जो अपने बल पर मैच जिता सकें। मिचेल स्टार्क, गस एटकिंसन और चेतन सकारिया को खरीदकर केकेआर ने तेज गेंदबाजों की कमी काफी हद तक कम कर ली है पर बल्लेबाजी में टीम की कमी सामने आ रही है। अंतिम ग्यारह में अधिक से अधिक 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। केकेआर की अंतिम में पहली पसंद 4 विदेशी खिलाड़ी मिचेल स्टार्क, सुनील नरेन, ऑलराउंडर आंद्र रसेल और जेसन रॉय होंगे। ऐसे में केकेआर की बल्लेबाज के मध्यक्रम में केवल एक ही खिलाड़ी मनीष जुड़े हैं। हाल में जिस प्रकार से मनीष का फार्म रहा है उससे नहीं लगता है वह टीम की अधिक सहायता कर पायेंगे।

Leave a Comment