Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / घातक गेंदबाज ने पकड़ी स्वदेश की फ्लाइट

घातक गेंदबाज ने पकड़ी स्वदेश की फ्लाइट

लाजवाब रहा है मुस्ताफिजुर का प्रदर्शन

03 Apr 2024 04:37 PM 105 views

घातक गेंदबाज ने पकड़ी स्वदेश की फ्लाइट

सुनील शर्मा
नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने जोरदार आगाज किया है। सीएसके ने अब तक खेले तीन में से दो मैचों में जीत का स्वाद चखा है। हालांकि, टीम को जीत दिलाने में गेंद से अहम किरदार निभाने वाले गेंदबाज ने बीच टूर्नामेंट सीएसके का साथ छोड़ दिया है। धोनी के प्रमुख हथियार के स्वदेश लौटने की वजह से चेन्नई के खेमे में खलबली मच गई है। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़कर स्वदेश लौटने वाले गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान हैं। मुस्ताफिजुर को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका वीजा के प्रोसेस के कारण बांग्लादेश लौटना पड़ा है। मुस्ताफिजुर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले को मिस कर सकते हैं। इसके साथ ही वह केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच तक टीम से जुड़ पाएंगे या नहीं, यह भी अभी कन्फर्म नहीं है। क्रिकबज की खबर के अनुसार, मुस्ताफिजुर पासपोर्ट मिलने के बाद ही रविवार या फिर सोमवार तक भारत लौट पाएंगे। इस वजह से उनके कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में भी खेलने की संभावना काफी कम है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के ऑपरेशन चेयरमैन जलाल यूनिस ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए बताया, “आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के वीजा प्रोसेस के लिए मुस्ताफिजुर आईपीएल से आखिरी रात लौटे हैं। वह कल (4 अप्रैल) को अपना फिंगरप्रिंट देंगे और उसके बाद भारत जाकर चेन्नई टीम से जुड़ेंगे।“मुस्ताफिजुर रहमान का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में अब तक कमाल का रहा है। सीएसके की ओर से खेले 3 मैचों में मुस्ताफिजुर अभी तक 7 विकेट निकाल चुके हैं। पहले ही मैच में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज ने चार विकेट चटकाए थे। इस सीजन की पर्पल कैप अभी मुस्ताफिजुर के सिर ही सज रही है।