पूर्वी दिल्ली। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राजकीय निकाय के जिला उत्तर पूर्व -1 ने वीर सावरकर रा उ मा बाल विद्यालय करावलनगर में कर्तव्य बोध दिवस मनाया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों से 87 शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ,15 छात्र और अभिभावकों तथा समाज के प्रबुध् लोगों ने भाग लिया । कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वन्दना गायन से किया गया। मुख्य अतिथि श्री मेवालाल जी प्रधानाचार्य जहांगीरपुर इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संगठन मंत्री रा,नि, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,के श्री अवधेश परासर जी तथा वक्ता के रूप में श्रीमान धर्मवीर शर्मा, अध्यक्ष राजकीय निकाय दिल्ली ने अपने विचार रखे। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री संजय राय जी, अध्यक्ष उत्तर पूर्व-1 ने सारगर्भित बातें शिक्षकों को बताई जिससे वह अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ सके। कर्तव्य बोध दिवस के कार्यक्रम में महिला मंत्री राजकीय निकाय, श्री मती रेखा त्रिपाठी जी ने मंच संचालन किया तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश से श्री ज्ञानेंद्र मावी, व सहसंगठन मंत्री कृष्ण पाल सिंह जी, आदर्श कुमार जी भी उपस्थित थे। जिला उत्तर पूर्व 1 की टीम के सभी दायित्व वान कार्यकर्ताओं कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया। संगठन का परिचय संयुक्त मंत्री रा,नि से श्री जगत प्रताप सिंह जी कराया । कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मंत्री एनइ1 के मंत्री श्री अजब सिंह राठी जी ने आने वाले सभी सम्मानित शिक्षकों और शिक्षिकाओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बहुत ही खुशी जताई तथा संकल्प लिया कि हम राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर छात्रहित , राष्ट्र हित, शिक्षक हित में कार्य करते रहेंगे। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।