Mon, Mar 24, 2025

Home/ राष्ट्रीय / कलंक था मिटाना चाहता था मिट गया-मोदी

कलंक था मिटाना चाहता था मिट गया-मोदी

370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम ने लिखा पत्र

12 Dec 2023 02:37 PM 163 views

कलंक था मिटाना चाहता था मिट गया-मोदी

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के उस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी जिसके तहत कश्मीर में लगी अनुच्छेद 370 हटाई गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर लेख लिखा है। जिसमें कहा गया है कि अनुच्छेद 370 नाम का यह कलंक मिटाने की प्रबल इच्छा थी,जो मिट गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आर्टिकल में लिखा, ‘मेरा हमेशा से दृढ़ विश्वास था कि जम्मू-कश्मीर में जो कुछ हुआ वह हमारे देश और वहां रहने वाले लोगों के साथ एक बड़ा विश्वासघात था। मेरी भी प्रबल इच्छा थी कि मैं इस कलंक को, लोगों पर हुए इस अन्याय को मिटाने के लिए जो कुछ भी कर सकूं, वह करूं।’
पीएम मोदी ने अपने लेख में लिखा, ‘मैं हमेशा से जम्मू-कश्मीर के लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए काम करना चाहता था। बहुत बुनियादी शब्दों में, अनुच्छेद 370 और 35 (ए) बड़ी बाधाएं थीं, और इसके परिणामस्वरूप पीड़ित गरीब और दलित लोग थे। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को वे अधिकार और विकास कभी न मिलें जो उनके बाकी साथी भारतीयों को मिले। इन अनुच्छेदों के कारण एक ही राष्ट्र के लोगों के बीच दूरियां पैदा हो गईं। परिणामस्वरूप, बहुत से लोग जो जम्मू-कश्मीर की समस्याओं को हल करने के लिए काम करना चाहते थे, वे वहां के लोगों के दर्द को महसूस करने के बावजूद भी ऐसा करने में असमर्थ थे। पीएम मोदी ने लिखा, ‘डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पास नेहरू मंत्रिमंडल में एक महत्वपूर्ण विभाग था और वे लंबे समय तक सरकार में बने रह सकते थे। फिर भी, उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर इस्तीफा दे दिया और कठिन रास्ता चुना, भले ही इसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। उनके प्रयासों और बलिदान के कारण करोड़ों भारतीय कश्मीर मुद्दे से भावनात्मक रूप से जुड़ गए। वर्षों बाद, अटलजी ने श्रीनगर में एक सार्वजनिक बैठक में इंसानियत,जम्हूरियत और कश्मीरियत का शक्तिशाली संदेश दिया, जो महान प्रेरणा का स्रोत भी रहा है।’