Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा रक्तदान शिबिर आयोजित

अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा रक्तदान शिबिर आयोजित

पीएम मोदी की जन्म दिन पर

17 Sep 2022 02:31 AM 1708 views

 अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा रक्तदान शिबिर आयोजित

अहमदाबाद । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, अहमदाबाद द्वारा आयोजित विश्व के सबसे बड़े रक्तदान अभियानदृमेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर तेरापंथ युवक परिषद द्वारा यह रक्तदान अभियान आयोजित किए जाने पर समाज के सभी अग्रणियों तथा युवाओं को अभिनंदन प्रेषित करते हुए कहा कि रक्तदान के लिए इतना बड़ा आयोजन पहली बार हो रहा है। नरेन्द्र मोदी सदा-सर्वदा सेवा के कार्यों को ही प्राथमिकता देते आए हैं। उन्होंने कहा कि साधारण से साधारण व अंतिम छोर के मानव तक सरकारी योजनाओं के लाभ पहुँचाने के लिए नरेन्द्र मोदी के निरंतर प्रयास रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के लोकोपयोगी आयोजन के माध्यम से समाज में जागृति आती है। उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक युवा तथा समाज ऐसे अभियान में शामिल हों। इस अवसर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के सलाहकार मुकेश गुगलिया ने कहा, “हमारा लक्ष्य देश तथा विदेश में प्रवासी भारतीय नागरिकों द्वारा लगभग 2000 रक्तदान शिविरों का आयोजन कर लगभग 1,50,000 यूनिट से अधिक रक्तदान प्राप्त करने का है। इस संस्था ने पूर्व में भी वर्ष 2012 व 2014 में 1 लाख से अधिक यूनिट रक्त एकत्र कर गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज़ कराया है।” कार्यक्रम में पार्षदगण, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, अहमदाबाद के अध्यक्ष, सदस्यगण, मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव से जुड़े वॉलंटियर्स तथा समाज के अग्रणी एवं युवागण उपस्थित थे।