Sun, Apr 28, 2024
image
2 मार्च को नई बाइक लॉन्च करने के दिए संकेत /03 Mar 2023 01:25 PM/    495 views

होंडा जल्द पेश करेगी 350 सीसी की रेसर बाइक

पवन शर्मा
नई दिल्ली । देश में अगले महीने 2 मार्च को होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया एक नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। यह बाइक नियो-रेट्रो स्टाइल में आने वाली बाइक सीबी 350 का ‘कैफे रेसर’ वर्जन होगा। पूर्व में कंपनी सीबी350 का एचनेस और आरएस वर्जन भी लॉन्च कर चुकी है।  कंपनी ने ऑफिशियली डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन 2 मार्च को नई बाइक लॉन्च करने के संकेत दिए हैं। 348सीसी के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आने वाली होंडा सीबी350 के ‘कैफे रेसर’ वर्जन में भी यही इंजन देखने को मिलेगा, लेकिन इसमें ओबीडी2 अनुपालन के लिए बदलाव किए जाएंगे। खास बात ये है कि यह बाइक अब ई20 फ्यूल पर भी चल सकेगी। ई20 फ्यूल इथेनॉल और पेट्रोल का मिश्रण है, जिसमें 80 प्रतिशत पेट्रोल और 20 प्रतिशत इथेनॉल को मिलाया जाता है। यह इंजन वर्तमान में 5,500 आरपीएम पर 20.8 बीएचपी की पावर और 3,000 आरपीएम पर 30 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस हिसाब से इंजन काफी पावरफुल है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स ही देखने को मिलेगा। कैफे रेसर वर्जन को अलग बनाने के लिए डिजाइन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
 इसमें नए एलईडी लाइटिंग, एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ड्यूल चैनल एबीएस जैसे कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। हालांकि बाइक में पहले की तरह ही टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल शोक्स, एलॉय व्हील के साथ आगे और पीछे डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे। इसके अलावा लॉन्च होने पर कैफे रेसर वर्जन की ज्यादा डिटेल सामने आएगी। उम्मीद की जा रही है कि मार्च के आखिर तक बाइक की बिक्री शुरू हो जाएगी। लॉन्च होने पर यह  रॉयल इनफील्ड हंटर 350 और जावा 42 जैसे पॉपुलर रेट्रो बाइक को कड़ी टक्कर देगी। बाइक की कीमत 2 लाख रुपये के करीब हो सकती है। सीबी350 कैफे रेसर को हाल ही में एक विशेष क्लोज-डोर इवेंट में डीलर्स के सामने शोकेस किया गया था। 
बाइक में एक छोटी फ्लाईस्क्रीन के साथ-साथ एक रियर सीट काउल के साथ एक नया हेडलैंप फेयरिंग भी मिलेगा, जो इसे शानदार कैफे रेसर लुक देगा।कैफे रेसर बाइक के डिजाइन को ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसमें क्रोम का इस्तेमाल किया जाएगा। डिजाइन बदलाव के अलावा सीबी350 कैफे रेसर में कोई बड़ा अपग्रेड होने की उम्मीद नहीं है। पारंपरिक कैफे रेसर्स के उलट बाइक लंबी-सेट यूनिट के लिए क्लिप-ऑन हैंडलबार को छोड़ देगी। फुटपेग पोजिशनिंग में भी बदलाव की उम्मीद न करें। 
 
 

Leave a Comment