Sat, Apr 27, 2024
image
ब्रिटिश कंपनी लोटस ने बाजार में मारी धांसू एंट्री /14 Nov 2023 12:01 PM/    1473 views

भारत में 2.55 करोड़ की इलेक्ट्रिक कार इलेक्ट्रे पेश

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । ब्रिटिश कार निर्माता लोटस ने भारत में अपनी शुरुआत 2.55 करोड़ रुपये की इलेक्ट्रिक कार इलेक्ट्रे एसयूवी को उतार कर की है। लोटस ने भारतीय कार बाजार में आधारिक रूप से कारें बेचना शुरू कर दिया है।  लोटस एलेट्रे देश में उपलब्ध सबसे पॉवरफुल और महंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी बन गई है। कंपनी ने अपना पहला शोरूम दिल्ली में खोला है। ये ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी हाइपर एसयूवी तीन विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें एलेट्रे, एलेट्रे एस, और एलेट्रे आर मॉडल शामिल हैं। मॉडल को ब्रांड के आधिकारिक बिक्री भागीदार, एक्सक्लूसिव मोटर्स, नई दिल्ली के माध्यम से देश भर में बेचा जाएगा। लोटस एलेट्रे के एक्सटीरियर की बात करें तो, बाहर की तरफ इसका डिजाइन बहुत आक्रामक है।
 इसमें चौड़े फ्रंट प्रोफाइल पर चिकने और तीर के आकार के डीआरएल हैं। कार के सामने एक्टिव ग्रिल और चौड़े एयर डैम के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है। इसमें काले रंग की छत, चंकी ब्लैक-आउट व्हील और 22-इंच 10-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें ग्राहक 20 और 23 इंच के अलॉय व्हील का विकल्प भी चुन सकते हैं। लोटस एलेट्रे को छह रंग विकल्पों में उपलब्ध किया गया है जिसमें नैट्रॉन रेड, गैलोवे ग्रीन, स्टेलर ब्लैक, कैमू ग्रे, ब्लॉसम ग्रे और सोलर येलो शामिल हैं। इंटीरियर में लोटस हाइपर ओएस के साथ 15.1 इंच के फोल्डेबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा चार-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12-वे इलेक्ट्रॉनिक ए़डजस्टिबल फ्रंट सीट और एक वायरलेस चार्जर भी मिलता है। इसके अलावा अडास सुइट, एयर प्यूरीफायर, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और 15-स्पीकर केईएफ-सोर्स्ड साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं भी ऑफर की गई हैं। 
यह इलेक्ट्रिक एसयूवी चार और पांच-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आ सकती है। अधिक शक्तिशाली एलेट्रे आर को डुअल-मोटर सेटअप और दो-स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जोड़ा गया है, जो 900इएचपी से अधिक के पावर आउटपुट और 985 एनएम टॉर्क के साथ 490 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकता है। लोटस एलेट्रे में कंपनी ने 112केडब्ल्यूएच स्टैंडर्ड बैटरी पैक यूनिट का इस्तेमाल किया है। इलेक्ट्रे और इलेक्ट्रे एस एक डुअल मोटर सेटअप से लैस हैं जो 600बीएचपी और 710एनएम  टॉर्क पैदा करते हुए फुल चार्ज पर 600 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम हैं। 

Leave a Comment