Fri, Jun 20, 2025

Home/ मनोरंजन / मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगडी कोलकाता के निजी हॉस्पिटल में किया गया एडमिट

मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगडी कोलकाता के निजी हॉस्पिटल में किया गया एडमिट

सीने में दर्द और बैचेनी से परेशान मिथुन

10 Feb 2024 04:59 PM 166 views

मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगडी कोलकाता के निजी हॉस्पिटल में किया गया एडमिट

नई दिल्ली।  हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्टर को कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती के सीने में तेज दर्द और बैचेनी की समस्या महसूस हुई, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा है। अपने पिता की तबीयत को लेकर एक्टर महाअक्षय चक्रवर्ती का ताजा बयान भी सामने आया है। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार सुबह मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ने की सूचना सामने आई है। जिसकी वजह से एक्टर के सीने में तेज दर्द उठा और उनके काफी बैचेनी होना है, इस कारण से उन्हें कोलकाता के निजी अस्पताल में ले जाना पड़ा है। ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती की हेल्थ को लेकर उनके बेटे महाक्षय चक्रवर्ती ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर बताया है- केवल उनके (मिथुन चक्रवर्ती) रूटीन चैकअप को मद्देनजर रखते हुए हॉस्पिटल लाया गया है।
उनकी हालत एक दम ठीक है और जल्द ही उन्हें घर भी वापस ले जाया जाएगा। इस तरह से महाक्षय चक्रवर्ती ने बड़ा बयान दिया है। इससे ये साफ जाहिर होता है कि मिथुन की तबीयत कोई ज्यादा खराब नहीं है। एक्टर के फैंस फिर भी उनके अच्छे स्वास्थ्य को लेकर भगवान से दुआ कर रहे हैं। 
कोलकाता के निजी हॉस्पिटल के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया है- शनिवार सुबह 10रू30 बजे मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल में भर्ती किया गया। उनकी मेडिकल जांच जारी है, जिसके चलते कलाकार का एमआरआई भी किया गया है। हालांकि अभी इसकी रिपोर्ट आना बाकी है, तब तक के लिए वह न्यूरोमेडिसिन विशेषज्ञ की देखरेख में आईटीयू में हैं।
73 साल के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को बीते महीने भारत सरकार के खास सम्मान के लिए विजेता चुना गया है। पद्म अवॉर्ड्स की घोषणा के दौरान मिथुन को पद्म भूषण के लिए चुना गया है। इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के बाद मिथुन दादा ने सोशल मीडिया पर भारत सरकार और फैंस का शुक्रिया अदा किया। साथ ही इस विशेष सम्मान को पाने पर खुशी को भी जाहिर किया।