Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / पांच साल में पांच गुना ढाई साल में 10 गुना रिटर्न

पांच साल में पांच गुना ढाई साल में 10 गुना रिटर्न

उषा मार्टिन का शेयर 19 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया

27 Dec 2022 01:52 PM 318 views

पांच साल में पांच गुना ढाई साल में 10 गुना रिटर्न

राहुल शर्मा
मुंबई । पिछले कुछ सालों में शेयर बाजार में कई कंपनियों के स्टॉक ने निवेशकों की जोरदार कमाई कराई है। इनमें छोटी कंपनियों के कम कीमत वाले शेयर ने रिटर्न के मामले में बड़ी कंपनियों को पछाड़ दिया है। ऐसा ही एक स्टॉक है उषा मार्टिन लिमिटेड स्पेशियलिटी स्टील बनाने वाली कंपनी उषा मार्टिन लिमिटेड का शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है। लगभग 3 साल में इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 10 गुना से ज्यादा बढ़ा दिया है। उषा मार्टिन का शेयर 19 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया। एनएसई पर स्टॉक 171.50 के भाव पर बंद हुआ। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर यह शेयर 169 के स्तर पर बंद हुआ। मई 2020 में उषा मार्टिन के एक शेयर की कीमत 13.35 रुपए थी लेकिन अब शेयर 170 रुपए के ऊपर कारोबार कर रहा है। यानी लगभग ढाई साल में ही निवेशकों का पैसा लगभग 10 गुना से ज्यादा बढ़ गया है। पिछले हफ्ते बाजार में भारी गिरावट के बावजूद उषा मार्टिन के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़े और सोमवार को इसमें 19 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। वहीं इस शेयर ने पिछले 22 सालों में निवेशकों को 1295.93 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि बीते 5 सालों में 481 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। साल 2022 में भी इस शेयर ने निवेशकों की झोली भरी है। इस साल अब तक यह शेयर लगभग 53 फीसदी मजबूत हुआ है। एक खबर के अनुसार घ्विशेषज्ञ की मानें तो अगले 3-6 महीनों में स्टॉक में 149-162 रुपए तक की तेजी देखने को मिल सकती है।