पवन शर्मा
चेन्नई । महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) 31 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल में जीत के इरादे से उतरेगी। सीएकके खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल है। वह चार बार की खिताब विजेता है पर इस बार टीम के खिताबी सफर में उसकी कमजोर गेंदबाजी बाधा बन सकती है। टीम के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी घायल हैं। दीपक चाहर की फिटनेस पर भी संदेह हैं। वह पिछले काफी समय में अपनी फिटनेस को लेकर परेशान हैं। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में योगदान दे सकते हैं पर इनपर आधारित नहीं रहा जा सकता। युवा गेंदबाज महीश तिक्षणा, मथिथा पथिराना कितने सफल रहेंगे। ये अभी नहीं कहा जा सकता है। तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे का टीम किया प्रकार उपयोग करती है। यह भी देखना होगा।
सीएके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह अंतिम सत्र हो सकता है। माही इस सीजन के बाद शायद ही खेलें ऐसे में सीएसके उन्हें जीत के साथ विदाई देना चाहेगी। इस सत्र में शामिल ऑलरांडर बेन स्टोक्स भी कितने सफल होते हैं यह देखना होगा। टीम के पासा स्टोक्स के अलावा रविंद्र जडेजा, मोइन अली, शिवम दुबे और मिचेल सैंटनर जैसे ऑलराउंडर हैं। आठवें नंबर पर दीपक चाहर भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस सत्र में धोनी नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी कर सते हैं। वहीं पारी की शुरुआत बेन स्टोक्स या डेवॉन कॉनवे में से कोई एक रुतुराज गायकवाड़ के साथ करेगा।
सीएसके टीम
एमएस धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथिथा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिद्धू, मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा