सोनिया शर्मा
नई दिल्ली । मार्क जुकरबर्ग ने एक नई जानकारी देते हुए बताया है कि व्हाट्एप के यूजर अब वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर भी कर सकेंगे। इस नए फीचर के शुरु होने से लोगों को अब एक नया एक्सपीरिएयंस मिलने वाला है। जानकारी के मुताबिक मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच व्हॉट्सएप ने वीडियो कॉल के लिए स्क्रीन साझा करने और ‘लैंडस्केप मोड की सुविधा शुरू की है। मेटा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। ‘लैंडस्केप एक क्षैतिज ‘मोड है जिसका उपयोग वेब पेज, तस्वीर, दस्तावेज या संदेश जैसी विस्तृत स्क्रीन सामग्री को प्रदर्शित करने के लिये किया जाता है। जुकरबर्ग ने फेसबुक पर लिखा है कि हम व्हॉट्सएप पर वीडियो कॉल के दौरान आपकी स्क्रीन साझा करने की सुविधा जोड़ रहे हैं। स्क्रीन साझा करने की सुविधा से उपयोगकर्ताओं को कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन का ‘लाइव दृश्य साझा करने की अनुमति मिलेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा ‘शेयर आइकन पर क्लिक करके और एक विशिष्ट एप्लिकेशन साझा करने या पूरी स्क्रीन साझा करने के बीच चयन करके शुरू की जा सकती है। इस सुविधा के बारे में मेटा ने कहा कि अब यूजर्स द्वारा अपने फोन पर व्यापक रूप से इसे देखने और साझा करने के अनुभव को लेकर ‘लैंडस्केप मोड में वीडियो कॉल का भी आनंद उठाया जा सकता है।