हैदराबाद । रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम को लगातार हार के बाद आईपीएल में 35 रनों से पहली जीत मिली है। आरसीबी की टीम के लिए ये जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि उसे ये सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम के खिलाफ मिली है। आरसीबी ने सनराइजर्स को उसके घरेलू मैदान पर हराया। इससे टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को भी राहत मिली है। डुप्लेसिस ने कहा कि पिछले दो मैचों में उनकी टीम को करीबी मुकाबलों में हार मिली थी। तभी से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा और उसी का लाभ हमें मिला है। उन्होंने मैच के बाद कहा, पिछले दो मैचों में हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। सनराइजर्स के खिलाफ हमारा स्कोर 270 से ऊपर था, हम 260 तक पहुंचे। केकेआर के खिलाफ भी हम केवल रन से हारे थे। हम कुछ समय से जीत के करीब पहुंच रहे , जिसका लाभ अब हमें मिला है।’ डुप्लेसिस ने कहा कि इस बार घरेलू चिन्नास्वामी मैदान से भी उन्हें सहायता नहीं मिली। इसमें गेंदबाजों के लिए कुछ भी नही था, हमारी सारी रणनीति विफल रही , जिससे हमारे हाथ से मैच निकल गये। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के पहले भाग में केवल विराट ही रन बना रहे थे। अब कैमरुन ग्रीन के रन बनाने से टीम को लाभ होगा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने सात विकेट पर 206 रन बनाये। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स आठ विकेट पर 171 ही बना सकी।