Sun, Apr 28, 2024
image
शाहिद ने गिनाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की उपलब्धियां /07 Sep 2023 10:13 AM/    347 views

शाहिद अफरीदी ने सिक्योरिटी रीजन के मुद्दे पर जय शाह को घेरा

कहा- पाकिस्तान 2025 चौंपियंस ट्रॉफी को होस्ट करने के लिए तैयार
पवन शर्मा
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बीसीसीआई सचिव और एसीसी अध्यक्ष जय शाह पर अपनी जमकर भड़ास निकाली है। पूर्व पाक क्रिकेटर ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के पहले सुपर-4 मुकाबले के बाद एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सिक्योरिटी मुद्दे को फिर से हवा दी है। एशिया कप 2023 सुपर-4 का पहला मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर आयोजित किया गया था। इस मैच के बाद पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी का एक पोस्ट चर्चा का विषय बन गया। इस पोस्ट में शाहिद अफरीदी ने बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट कौंसिल के अध्यक्ष जय शाह से सिक्योरिटी पर मुद्दे पर अपनी राय रखी। अफरीदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, मैं जय शाह के पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर दिए बयान पर उन्हें यह याद दिलाना चाहता हूं कि पाकिस्तान ने पिछले 6 वर्षों में कई विदेशी टीमों की मेजबानी की है, इसमें कोई शक नहीं शाह जी कि पाकिस्तान 2025 चौंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार है।फ्लडलाइट्स के लिए उड़ी थी पाक की खिल्ली अफरीदी ने यह दावा भी किया कि पाकिस्तान, आईसीसी चौंपियंस ट्रॉफी 2025 की सफल मेजबानी करने को तैयार है। हालांकि, अफरीदी अपने इस पोस्ट के बाद ट्रोल भी हुए। बता दें कि पिछले दिनों हुए पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम में अव्यवस्था देखने को मिली थीं। फ्लडलाइट्स बंद होने के कारण करीब 20 मिनट के लिए खेल रोकना पड़ा था। इसके बाद क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जमकर ट्रोल किया था।

Leave a Comment