Sat, Apr 27, 2024
image
भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में पूरी कोशिश करेंगे खिलाडी /29 Jul 2023 06:43 PM/    130 views

लॉस एंजिलिस में शामिल हुआ क्रिकेट तो हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत खेलेंगे ओलिम्पिक

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । यदि लॉस एंजिलिस में क्रिकेट को शामिल किया गया तो भारतीय टीम के हार्दिक पंडया, ऋषभ पंत को ओलंपिक खेलने का मौका मिलेगा। ओलिम्पिक प्रबंधन ने हिंट दिया है कि क्रिकेट को 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाली ओलिम्पिक में शामिल किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो 128 साल के इतिहास में फिर से क्रिकेट देखने को मिलेगा। इससे पहले साल 1900 में ब्रिटेन और फ्रांस के बीच एकमात्र गोल्ड मैडल का मैच खेला गया था। अगर 2028 ओलिम्पिक में क्रिकेट आई तो यकीनी तौर पर भारत के हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे सितारे इसमें खेलते नजर आ सकते हैं। जानकारी के अनुसार ओलिम्पिक में पुरुष और महिला दोनों टीमें हिस्सा ले सकती हैं। और फिर इसका फार्मेट टी 20 के समान ही होने की संभावना है। बता दें कि राष्ट्रमंडल खेल 2002 संस्करण में महिला क्रिकेट की वापसी हुई है। टीम इंडिया ने इसमें हिस्सा लेकर सिल्वर मेडल जीता था। फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ हुआ था। यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन हो सकता है क्योंकि इससे भारत के लिए पदक पक्का करने की संभावना बढ़ जाएगी। 
जानकार बताते हैं कि भारत सबसे छोटे प्रारूप में अग्रणी टीमों में से एक रहा तो हार्दिक पंड्या, पंत और शुभमन जैसे सितारे भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में पूरी कोशिश करेंगे। लॉस एंजिल्स ओलिम्पिक 2028 में बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ़्लैग फुटबॉल, लैक्रोस, ब्रेक डांसिंग, कराटे, किकबॉक्सिंग, स्क्वैश और मोटरस्पोर्ट सहित आठ और खेल शामिल हो सकते हैं। क्रिकेट में 5 टीमों को मंजूरी मिलने की संभावना है और यह आईसीसी रैंकिंग पर आधारित होगी। आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने साल 2022 में इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि हम एलए 2028 में आयोजकों के साथ बात कर रहे हैं। ओलिम्पिक कार्यक्रम में नए खेलों को शामिल करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाने हैं। 

Leave a Comment