Sat, Apr 27, 2024
image
50 करोड़ भी नहीं कमा पाई /10 Aug 2023 11:16 AM/    336 views

50 करोड़ भी नहीं कमा पाई ओपेनहाइमर, फिल्म बार्बी भी पिछड़ी

मुंबई । हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर जहां 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई है, वहीं फिल्म बार्बी के भी पैर डगमगा रहे हैं। दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए अब दो हफ्ते हो चुके हैं। शुरुआत में दोनों ही फिल्म दुनियाभर में अच्छा बिजनेस कर चुकी हैं। भारत में भी दोनों फिल्मों को पसंद किया जा रहा है, लेकिन अब कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार भारत में ओपेनहाइमर को अच्छी शुरुआत मिली। फिल्म को काफी पसंद किया गया। वहीं, बार्बी के लिए लोगों को इम्प्रेस कर पाना थोड़ा मुश्किल साबित हुआ, क्योंकि ये फिल्म अब तक देशभर में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। बता दें कि क्रिस्टोफर नोलन के डायरेक्शन में बनी ओपेनहाइमर शुरुआत से लोगों का ध्यान खींच रही है। फिल्म दूसरे विश्व युद्ध और परमाणु बम बनाने की कहानी बयां करती है। ऐसे में फिल्म को लेकर पहले ही बज बन गया था। 
ओपेनहाइमर ने रिलीज के साथ ही धमाका करते हुए पहले दिन भारत में 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। इसके अगले दिन ही फिल्म का कलेक्शन बढ़कर 17 करोड़ पहुंच गया। ओपेनहाइमर ने ओपनिंग वीक में ही 70 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया। अब फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन भारी कमी आ गई है। ओपेनहाइमर को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पिछले कुछ दिनों में फिल्म का बिजनेस लगातार गिरता जा रहा है, लेकिन ओपेनहाइमर ने कलेक्शन को थोड़ा संभालने की कोशिश की है। हालिया वीकेंड के बाद से फिल्म कलेक्शन को एक करोड़ से ऊपर बनाए हुए है। ओपेनहाइमर ने मंगलवार को देशभर में लगभग 1.3 करोड़ का नेट बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक भारत में 116.46 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है। 
वहीं ग्रेटा गेरविग के डायरेक्शन में बनी बार्बी के लिए भारत में कमाई कर पाना शुरुआत से मुश्किल रहा। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही महज 5 करोड़ के साथ शुरुआत की थी। वहीं, पहले हफ्ते में फिल्म की कमाई 27.5 करोड़ तक सिमट कर रह गई। वहीं, अब फिल्म के हालिया आंकड़ों की बात करें तो बार्बी ने मंगलवार 8 अगस्त को सिर्फ 40 लाख का बिजनेस किया। फिल्म ने भारत में 42.99 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।

Leave a Comment