Thu, Jul 31, 2025

Home/ मनोरंजन / अगले साल बड़े मियां छोटे मियां 2 में नजर आयेंगी जाह्नवी

अगले साल बड़े मियां छोटे मियां 2 में नजर आयेंगी जाह्नवी

धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने वाली तख्त में भी उनका अहम रोल है

26 Dec 2022 02:05 PM 709 views

अगले साल बड़े मियां छोटे मियां 2 में नजर आयेंगी जाह्नवी

जाह्नवी कपूर अगले साल निर्देशक अली अब्बास जफर की बड़े मियां छोटे मियां 2 में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार के साथ नजर आयेंगी। इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने वाली तख्त में भी उनका अहम रोल है हालांकि इन फिल्मों की रिलीज डेट आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है लेकिन जाह्नवी के इन फिल्मों का पार्ट होने की जानकारी है। हाल में अभिनेता अनिल कपूर के जन्म दिन पर अभिनेत्री जाह्नवी कपूर बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आयीं। जाह्नवी सिल्वर शिमरी परिधानों में बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। लाइट मेकअप और सिल्वर शिमर में जाह्नवी ने गॉर्जियस और फैंटैस्टिक लुक लिए पहुंची थीं। मेकअप के नाम पर अपने फीचर्स के होठ और आंखों को हाइलाइट किया। बाकी पूरा मेकअप सिंपल रखा। वहीं एक्ससरीज के नाम पर सिर्फ बेली पहनी। इतने सिंपल लुक में जाह्नवी को देख फैंस उन्हें एक टक निहारने को मजबूर हैं। फैंस ने ब्यूटिफुल और गार्जियस कहकर उनकी तारीफ की है।