Sun, Apr 28, 2024
image
3 अक्टूबर से आयोजित की जाएंगी /01 Sep 2023 01:35 PM/    87 views

3 अक्टूबर से होंगे 10वीं, 12वीं के पब्लिक एग्जाम

 एनआइओएस से10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने अक्टूबर/नवंबर 2023 पब्लिक एग्जामिनेशंस के लिए डेटशीट जारी कर दी है। संस्थान द्वारा सेकेंड्री (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किए जाने वाले पब्लिग एग्जाम की डेटशीट के साथ-साथ इन परीक्षाओं से पहले आयोजित किए जाने वाले प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों का भी एलान कर दिया है। इसके साथ ही एनआइओएस ने 10वीं, 12वीं थ्योरी एग्जाम और प्रैक्टिकल एग्जाम डेटशीट को डाउनलोड करने के लिए लिंक को भी आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है।
एनआइओएस 2023 3 अक्टूबर से होंगे 10वीं, 12वीं के पब्लिक एग्जाम
एनआइओएस द्वारा जारी सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री डेटशीट के अनुसार दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं 3 अक्टूबर से आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं 8 नवंबर तक चलेंगी। जहां उच्चतर माध्यमिक के छात्र-छात्राओं के लिए सैद्धांतिक परीक्षाएं 3 अक्टूबर को संस्कृत तथा प्रारंभिक शिशु देखभाल एवं शिक्षा विषयों के साथ शुरू होंगी तो वहीं माध्यमिक परीक्षाएं हिंदुस्तानी संगीत विषय के साथ शुरू होंगी। एनआइओएस ने सीनियर सेकेंड्री के पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक और सेकेंड्री के पेपर दोपर 2.30 बजे शाम 4.30 बजे तक आयोजित करने की घोषणा की है। इसी प्रकार सीनियर सेकेंड्री के स्टूडेंट्स के लिए आखिरी पेपर खाद्य संसाधन, वेब डिजाइनिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर असेंबली एवं रख-रखाव और योग सहायक का होगा। दूसरी तरफ, सेकेंड्री के स्टूडेंट्स के लिए अंतिम पेपर हाथ पैरों की देखभाल, बेकर एवं कन्फेक्शनरी, डेस्कटॉप पब्लिशिंग में प्रमाण-पत्र (डीटीपी), भारतीय कढ़ाई में प्रमाण-पत्र और योग में प्रमाण-पत्र के होंगे। दोनों ही कक्षाओं के स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि एनआइओएस ने अक्टूबर/नवंबर 2023 थ्योरी एग्जाम तथा सितंबर 2023 प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए एनआइओएस 2023 के साथ-साथ इन परीक्षाओं के लिए जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं, जिसे स्टूडेंट्स डेटशीट पीडीएफ में ही देख सकते हैं।

Leave a Comment