Sat, Apr 26, 2025

Home/ राज्य / लोनी में नेहरू युवा केन्द्र ने शुरू किया सिलाई कटाई प्रशिक्षण

लोनी में नेहरू युवा केन्द्र ने शुरू किया सिलाई कटाई प्रशिक्षण

सांसद आदर्श गांव राजपुर

15 Dec 2022 09:47 PM 394 views

लोनी में नेहरू युवा केन्द्र ने शुरू किया सिलाई कटाई प्रशिक्षण

पवन शर्मा
गाजियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार व लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में सांसद आदर्श गांव राजपुर ब्लाक- लोनी में निरू शुल्क सिलाई कटाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर गांव प्रधान श्रीमती रेनू ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से आप सभी को एक हुनर प्राप्त होगा जो जीवन में काम देगा, नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य जरूरतमंद लडकियों को स्वावलम्बी बनाना है जिससे कि वह आत्मनिर्भर बने । लडकियो को कुशल बनाने मे संस्था अपना पूरा सहयोग करेगी। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने करते हुए बताया कि प्रशिक्षण के लिए ग्राम प्रधान की सहमति से 30 लडकियों को चयनित किया गया है, तथा प्रशिक्षण के लिए श्रीमती अनीता रूहेला को नियुक्त किया गया है  ।
इस अवसर पर एनवाईवी लोनी तालिब, पंचायत सहायक लक्ष्मी, माया भाटी आदि उपस्थित रहे, सभी प्रतिभागियों को कापी पैन फाइल आदि का वितरण किया गया. प्रशिक्षण तीन माह तक संचालित होगा, 15 मार्च को इसका समापन किया जायेगा।