Sun, Apr 28, 2024
image
एक साल के लिए बढ़ाया गया कार्यकाल /31 Jan 2024 03:02 PM/    39 views

लगातार तीसरी बार बने बीसीसीआई के अध्यक्ष

सुनील शर्मा
 नई दिल्ली।  बीसीसीआई के सचिव जय शाह  को लगातार तीसरी बार एशियन क्रिकेट काउंसिन का अध्यक्ष के लिए चुना गया हैं। जय शाह ने दो-दो साल के दो टर्न पूरे कर लिए हैं और ये तीसरा कार्यकाल होगा, जहां वह एसीसी के अध्यक्ष का जिम्बा संभालेंगे। जय शाह के कार्यकाल का एक्सटेंशन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने किया। एसीसी के अध्यक्ष का नॉमिनेशन में सभी अधिकारियों ने श्रीलंका के राष्ट्रपति शम्मी सिल्वा ने कहा कि जय शाह ने एसीसी के इस पद को बहुत ही अच्छी तरह से निभाया है और उनका क्रिकेट को बढ़ावा देने में काफी योगदान रहा।
दरअसल, श्रीलंका के राष्ट्रपति शम्मी सिल्वा  ने कहा कि जय शाह  ने एसीसी के इस पद को बहुत ही अच्छी तरह से निभाया है और उनका क्रिकेट की ग्रौथ में काफी योगदान रहा। बता दें कि जनवरी 2021 में जय शाह ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन से एसीसी की कमान संभाली थी, जिसके बाद एक बार फिर से शाह इस पद को संभालते हुए नजर आएंगे। उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
श्रीलंका के राष्ट्रपति शम्मी सिल्वा ने कहा कि जय शाह के नेतृत्व में एसीसी ने पूरे एशियाई क्षेत्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने और विकसित करने में अहम प्रगति हासिल की है। इसके बाद एसीसी के अध्यक्ष पद के लिए जारी रहते हुए जय शाह ने कहा कि मैं एसीसी बोर्ड के निरंतर विश्वास के लिए उनका आभारी हूं। हमें उन क्षेत्रों पर खासतौर से ध्यान देने के साथ खेल के विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए। जहां यह अभी भी अपनी प्रारंभिक अवस्था में है। एसीसी पूरे एशिया में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Comment