Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / टीसीएस का ब्रिटेन के फीनिक्स समूह के साथ समझौता

टीसीएस का ब्रिटेन के फीनिक्स समूह के साथ समझौता

फीनिक्स समूह के साथ 60 करोड़ पाउंड (लगभग 5,986 करोड़ रुपए) का समझौता किया

09 Feb 2023 02:28 PM 424 views

टीसीएस का ब्रिटेन के फीनिक्स समूह के साथ समझौता

सुनील शर्मा
मुंबई । देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने ब्रिटेन की वित्तीय सेवा कंपनी फीनिक्स समूह के साथ 60 करोड़ पाउंड (लगभग 5,986 करोड़ रुपए) का समझौता किया है। टीसीएस ने एक बयान में इस समझौते की जानकारी दी। उसने ब्रिटेन के सबसे बड़े दीर्घावधि बचत एवं सेवानिवृत्ति सेवा प्रदाता फीनिक्स ग्रुप के साथ समझौते को रणनीतिक साझेदारी का विस्तार बताया। बयान के अनुसार टीसीएस अपने बीएएनसीएस आधारित मंच का उपयोग कर फीनिक्स के रिएश्योर बिजनेस का डिजिटल कायाकल्प करेगी। प्रशासनिक सेवाओं समेत कारोबारी रूपांतरण का यह अनुबंध लगभग 60 करोड़ पाउंड में हुआ है।