Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / दीप्ति के अनुसार त्रिकोणीय श्रृंखला में टीम के अच्छे प्रदर्शन से मनोबल बढ़ा

दीप्ति के अनुसार त्रिकोणीय श्रृंखला में टीम के अच्छे प्रदर्शन से मनोबल बढ़ा

टी20 महिला विश्व कप में सकारात्मक रुख से उतरेगी भारतीय टीम : दीप्ति

04 Feb 2023 11:44 AM 702 views

दीप्ति के अनुसार त्रिकोणीय श्रृंखला में टीम के अच्छे प्रदर्शन से मनोबल बढ़ा

ईस्ट लंदन । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा है कि उनकी टीम 10 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में सकारात्मक रुख से उतरेगी। दीप्ति के अनुसार त्रिकोणीय श्रृंखला में टीम के अच्छे प्रदर्शन से भी उसका मनोबल बढ़ा है। इससे पहले आईसीसी टी20 विश्व कप 2020 में भी भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी पर यहां उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दीप्ति ने कहा ‘त्रिकोणीय श्रृंखला से हमें काफी लाभ हुआ है। हमने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया था। हमें विश्व कप में भी इस लय को बनाये रखना होगा।  उन्होंने कहा ‘हम इंग्लैंड या किसी भी टीम से खेलें हमारा ध्यान अपने खेल पर होना चाहिये। त्रिकोणीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीकी टीम को घरेलू मैदान में खेलने का लाभ मिला पर हमारी टीम उससे मिले सकारात्मक बातों को लेकर आगे बढ़ेगी। हमें विरोधी टीम के बारे में नहीं बल्कि अपने बारे में सोचना है।