Sat, Apr 27, 2024
image
अधिसूचना आज होगी जारी /14 Feb 2024 12:18 PM/    44 views

आवेदन के लिए आयोग ने आखिरी तारीख 5 मार्च 2024 निर्धारित है

नई दिल्ली। आज, 14 फरवरी को मनाए जाने वाले वैलेंटाइन डे पर जहां एक तरफ लवर्स अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में नियुक्ति दिलाने वाली संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी आज से ही शुरू हो रही है। वर्ष 2017 में आई राजकुमार राव और कीर्ति खरबंदा की जोड़ी वाली फिल्म ’शादी में जरूर आना’ के सत्येंद्र की तरह प्यार में धोखा खाने के बाद आईएएस की तैयारी शुरू करने की बजाय वैलेंटाइन डे पर सिविल सेवा परीक्षा का फॉर्म भरकर और फिर रणनीति बनाकर अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं; क्योंकि मोटिवेशन के लिए धोखा खाना जरूरी नहीं है।
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा 2024 और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 के संयुक्त प्रारंभिक चरण के लिए अधिसूचना आज यानी बुधवार, 14 फरवरी को जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के बाद इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, जिसमें सम्मिलित होने के लिए आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख 5 मार्च 2024 निर्धारित है। इस बार प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 मई को किए जाने की घोषणा की है।
 पिछले 3 वर्षों से लगातार बढ़ी है रिक्तियों की संख्या
बता दें कि यूपीएसई  द्वारा केंद्र सरकार की विभिन्न ग्रुप ए सेवाओं में घोषित रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन सिविल सेवा परीक्षा से किया जाता है। आयोग द्वारा हर साल की परीक्षा अधिसूचना में भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या की घोषणा की जाती है। पिछले तीन वर्षों के दौरान सिविल सेवा परीक्षा के लिए घोषित रिक्तियों की संख्या लगातार बढ़ी है। जहां वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए 712 रिक्तियां निकाली गई थीं तो वहीं 2022 के लिए 1011 वेकेंसी और 2023 के लिए 1105 पद विज्ञापित किए गए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी रिक्तियों की संख्या बढ़ सकती है। दूसरी तरफ, जो उम्मीदवार इस साल की सिविल सेवा परीक्षा  में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे इसके लिए पंजीकरण से पहले परीक्षा की अधिसूचना की आधिकारिक वेबसाइट, नचेब.हवअ.पद से डाउनलोड करें और फिर इसमें दिए सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ लें। इसके बाद आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, पर विजिट करना होगा। इस पोर्टल पर कैंडिडेट्स को पहले वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन  फॉर्म भरना होगा। इसके बाद पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण  कर सकेंगे।

Leave a Comment