Tue, Apr 30, 2024
image
गिलेस्पी टी20 विश्व कप के बाद टीम के साथ होंगे /08 Apr 2024 11:47 AM/    7 views

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में यूसुफ और अब्दुल रज्जाक होंगे पाक टीम के कोच

लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ और अब्दुल रज्जाक को इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अंतरिम मुख्य कोच और सहायक कोच बनाया है। न्यूजीलैंड टीम इस माह के अंत में होने वाले पाक दौर में पांच टी20 मैच खेलेगी। पीसीबी दो कोच इसलिए रखे हैं क्योंकि उसके पास अभी कोई मुख्य कोच नहीं है। इस मामले में उसकी विदेशी कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी के साथ बातचीत चल रही है पर किसी ने भी कोच बनने की मंजूरी नहीं दी है। पीसीबी के अनुसार गिलेस्पी टेस्ट प्रारुप में मुख्य कोच के रूप में काम करने के लिए तकरीबन तैयार हो गये हैं। वहीं सीमिति ओवरों को लेकर कर्स्टन के साथ हुई चर्चा का अभी कोई परिणाम नहीं आया है। इसका कारण ये है कि वह अभी आईपीएल में व्यस्त हैं। गिलेस्पी सहमत हुए हैं पर उन्होंने अपनी फीस और पाकिस्तान में उपस्थित रहने के दिनों को लेकर कुछ शर्तें रखी हैं। माना जा रहा है कि गिलेस्पी टी20 विश्व कप के बाद टीम के साथ होंगे। तब पाकिस्तान को बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभियान को आगे बढ़ाना है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो कर्स्टन सफेद गेंद के प्रारूप के नए कोच होंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैच की श्रृंखला 18 अप्रैल से शुरू हो रही है इसलिए बोर्ड ने यूसुफ और रज्जाक को कोचिंग की जिम्मेदारी दी है।


 

Leave a Comment