इन्दौर । बी.एस.एन.एल. में कार्यरत म.प्र. के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी नीलेश वेद ने 20वीं अ.भा. बीएसएनएल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरूष एकल वर्ग में गुजरात के मलय पारिख को फाईनल में हराकर स्वर्णिम सफलता अर्जित की। इसके साथ ही नीलेश वेद भारतीय बी.एस.एन.एल. पुरूष टीम में लगातार रिकार्ड 19वीं बार चयनीत हुये। फाईनल के पहले सेमीफाईनल में नीलेश ने असम के पंकज सुटीया को 4-2 से, क्वार्टर फाईनल में जनक राज को 3-0 से हराया। पुरूष टीम वर्ग में भी नीलेश ने अविजित रहते हुए भोपाल के समर अहमद, याशर पाशा, राजेश गवली, के.के. बादल के साथ फाईनल मुकाबले में असम को 3-1 से हराकर मध्य प्रदेश बी.एस.एन.एल. टेबल टेनिस टीम को स्वर्ण पदक दिलाया। टीम के कोच राहुल श्रीवास्तव व प्रेमनारायण अहिरवार मैनेजर रहें। नीलेश वेद की इस महती उपलब्धि पर बी.एस.एन.एल., भोपाल के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार, महाप्रबंधक (एच.आर.) विनोद कुमार, इन्दौर बी.एस.एन.एल. के प्रधान महाप्रबंधक संजीव सिंघल, म.प्र. टेबल टेनिस के संगठन के ओम सोनी, जयेश आचार्य व प्रशांत सिंह, दीपक महेश्वरी, रिंकु आचार्य, प्रमोद गंगराड़े, मनीष श्रीवास, गौरव पटेल, योगेन्द्र सिंह चौहान आदि ने बधाईयां प्रेषित की।