Sat, Apr 27, 2024
image
रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई तीव्रता /22 Mar 2024 11:09 AM/    41 views

जकार्ता के कई प्रांत में महसूस हुए झटके

जकार्ता। इंडोनेशिया के जावा द्वीप के तट पर शुक्रवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। इंडोनेशिया की भूभौतिकी एजेंसी (बीकेएमजी) ने कहा कि तट के 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है।
बीएमकेजी ने कहा कि भूकंप का केंद्र पूर्वी जावा प्रांत में तुबन से 132 किमी उत्तर में स्थित था। उन क्षेत्रों में सोशल मीडिया यूजर्स ने लगातार वीडियो और फोटो अपलोड करते हुए इस बात की जानकारी दी। पूर्वी जावा और राजधानी सुरबाया के साथ ही पड़ोसी प्रांतों के शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बीएमकेजी ने कहा कि भूकंप से सुनामी आने की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी।

Leave a Comment