Sun, Apr 28, 2024
image
एक दिन में स्वाहा हुए 2.18 अरब डॉलर /28 Feb 2023 01:53 PM/    179 views

अरबपतियों की सूची में 32वें नंबर पर लुढ़के गौतम अडानी

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली । अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अडानी ग्रुप के शेयरों में आ रही लगातार गिरावट का असर उनकी नेटवर्थ पर पड़ा है। शेयरों में गिरावट के चलते मंगलवार के कारोबारी दिन आडानी की नेटवर्थ में 2.18 अरब डॉलर की गिरावट आई है। इसके चलते वह अब 30वें स्थान से लुढ़कर और नीचे चले गए हैं। जबकि, फोर्ब्स की रियलटाइम बिलिनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में 39वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट जारी है। यह गिरावट अभी तक रुकी नहीं है। अडानी ग्रुप के कई स्टॉक्स में लोअर पर लोअर सर्किट लग रहा है। कई स्टॉक अपने अभी तक के सबसे निचले स्तर पर आ चुके हैं। एक समय जो स्टॉक रॉकेट की तरह भाग रहे थे, वो अब तेजी से नीचे गिर रहे हैं।
गौतम अडानी अमीरों की सूची में गरीब होते जा रहे हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में अभी 32वें नंबर पर आ गए हैं। अमेरिकी रिसर्च फर्म की रिपोर्ट आने से पहले गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुआ करते थे। ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि जल्द ही अडानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का खिताब भी अपने नाम कर लेंगे। हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद पहले टॉप-10 फिर टॉप 20 और अब टॉप 30 से भी अडानी बाहर हो चुके हैं। अमेरिकी रिसर्च फर्म की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी हर दिन अरबों डॉलर की दौलत गंवा रहे हैं। पिछले करीब एक महीने में अडानी 82.8 अरब डॉलर की संपत्ति गंवा चुके हैं। गौतम अडानी की नेटवर्थ अब घटकर 37.7 अरब डॉलर रह गई है। अडानी के शेयरों की मार्केट वैल्यू की बात करें तो यह 12 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा कम हो चुकी है। इन शेयरों की वैल्युएशन काफी ज्यादा थी। अब इनमें बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि अडानी के स्टॉक्स का पीई रेशियो ज्यादा है। अडानी टोटल गैस स्टॉक 24 जनवरी से लगभग 81 प्रतिशत गिर चुका है। वहीं अदानी पोर्ट्स ने इसी अवधि में 27 प्रतिशत गोता लगाया है।

Leave a Comment